वार्षिक अधिवेशन की सफलता के लिये प्रधानाचार्यों ने की बैठक
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_146.html
जौनपुर। माध्यमिक वित्तविहीन प्रधानाचार्य महासभा के जिला कार्यसमिति की बैठक गुलाबी देवी इण्टर कालेज में हुई जहां 10 जनवरी को होने वाले प्रथम वार्षिक अधिवेशन की तैयारी पर चर्चा हुई। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री छोटे लाल यादव ने समस्त वित्तविहीन प्रधानाचार्यों से अपील किया कि नगर के शिया इण्टर कालेज में होने वाले वार्षिक अधिवेशन में अपनी सहभागिता दें। जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों के जीवन में खुशियों का संचार होने वाला है। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्या श्रीमती गीता सिंह ने किया। इस अवसर पर श्रद्धेय गुप्त, मनोज पटेल, श्यामधर मिश्र, सुरेन्द्र दूबे, विकास सिंह, देवानन्द पटेल, सुबाष गुप्ता, उमाशंकर यादव, विजयनाथ यादव, जय प्रकाश दूबे, प्रमोद मौर्य, प्रकाश चन्द्र पाल, मामता प्रसाद चैरसिया, विजय बहादुर यादव, विजय यादव, तीर्थराज तिवारी आदि उपस्थित रहे।