गरीब बच्चों में खाद्य सामग्री बांटकर जेसीआई ने मनायी मकर संक्रांति
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_223.html
जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी की जूनियर जेसी शाखा ने गुरूवार को नगर के कांशीराम कालोनी में गरीब बच्चों में खाद्य सामग्री वितरित करके मकर संक्रांति का त्योहार मनाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष जेसी सुनील अग्रहरि व विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष जेसी मनोज पाण्डेय रहे। इस दौरान जेजे चेयरमैन अभिनव अग्रहरि ने कहा कि जूनियर जेसी की ओर से वर्ष भर जनोपयोगी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसका शुभारम्भ खाद्य सामग्री वितरण से हुआ है। अन्त में संस्थाध्यक्ष जेसी रवीन्द्र दूबे ने समस्त आगंतुकों व सहयेगियों के प्रति आभार जताया। जेजे यश गुप्ता के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम जेजे किशन, जेजे चंदन, जेसी आशीष जायसवाल, जेसी रंजीत साहू, जेसी अविनाश जायसवाल के अलावा तमाम पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।