प्रेमी प्रेमिका ने ट्रेन के सामने कुदकर दी जान
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_259.html
जौनपुर। वाराणसी -लखनऊ रेल मार्ग पर आज करीब तीन बजे रामनगर भड़सरा रेलवे क्रसिंग के पास एक मालगाड़ी से सामने एक युवक और युवती कुदकर अपनी जान दे दिया। एक साथ लड़की लड़के द्वारा आत्महत्या करने पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। आशंका जतायी जा रही है दोनो आपस में प्रेमी प्रेमिका रहे होगे। सूचना मिलते ही लाईनबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जाचं पड़ताल शुरू कर दिया है। पुलिस ने लड़के जेब से मिले कागजात के अनुसार युवक का पहचान राकेश यादव निवासी बक्शा के रूप में हुई है। लड़की की पहचान अभी तक नही हो पायी है।