विश्वविद्यालयो में हो छात्रसंघ चुनाव : रामनाईक
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_41.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आज प्रदेश के सभी कुलपतियो का सम्मेलन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि यूपी के राज्यपाल रामनाईक रहे। इस सम्मेलन को सम्बोद्यित करते हुए कहा कि दीक्षांत समरोह भारतीय डेªस में होना चाहिए अभी तक दस विश्वविद्यालयो हुए दीक्षांत समारोह भारतीय ड्रेस में हो चुका । राज्यपाल ने छात्रो दी जाने वाली मानद उपाधि का दुरूपयोग रोकने पर भी बल दिया। राम नाईक ने विश्वविद्यालयो में छात्रसंघ चुनाव कराने की बात कुलपतियों से कही है। अंत में उन्होने कुलपतियों का कार्यकाल तीन वर्ष से बढ़ाकर पांच वर्ष तक करने की सिफारिश किया। राज्यपाल ने केन्द्रीय विश्वविद्यालयो में कुलपति का कार्यकाल पांच वर्ष का होता है इस लिए हम प्रदेश सरकार के सामने पांच तक कार्यकाल करने का प्रस्ताव भेजा जायेगा।