डूडा द्वारा रोजगार मेला एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_34.html
जौनपुर। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) जौनपुर द्वारा राष्ट्रीय
शहरी आजीविका मिशन (एन0यू0एल0एम0) कार्यक्रम के अर्न्तगत शुक्रवार को मां
कौशल्या देवी कान्वेन्ट स्कूल सुक्खीपुर के परिसर में रोजगार मेला एवं
जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें परियोजना अधिकारी डूडा एम0पी0
सिंह ने सम्पूर्ण शहर के शहरी गरीबों के सहायतार्थ एवं उनकी आजीविका में
सुधार तथा स्थाई आजीविका के लिए लघु उद्यम, स्वयं सहायता समूह, कौशल
प्रशिक्षण, पथ विक्रेताओं को सहायता, बेघरों के लिए शेल्टर होम के सम्बन्ध
में मेले में आये लोगों को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम को यू0बी0आई0
के गौरव सिंह एवं उमेश सिंह ने भी संबोधित किया। उक्त कार्यक्रम में शामिल
कौशल प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान वाराणसी के सचिव अमर अग्रवाल
तथा संजीवों टेक्नोलॉजिक सिस्टम प्रा0लि0 के जिला समन्वयक आदित्य सिंह तथा
अमास स्कील वेन्चर्स प्रा0 लि0 के स्थानीय मैनेजर अमित श्रीवास्तव ने डूडा
द्वारा कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अर्न्तगत संचालित विभिन्न टेªडों एवं
उसके लिए निर्धारित योग्यताओं आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
सपोर्ट फार इम्प्लीमिन्टेशन आफ रिसर्च (एस.आई.आर.) लखनऊ के अधिकारी प्रदीप
कुमार सिंह ने स्वयं सहायता समूह के गठन तथा उनसे होने वाले लाभों के विषय
में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम का संचालन
तथा मेले में आये प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित सहायक परियोजना
अधिकारी डूडा आर0पी0 यादव ने किया। इस अवसर पर ऊषा राय एवं संदीप चौधरी
सी0ओ0 एन0यू0एल0एम0, बृजनन्दन स्वरूप डूडा, महेश मौर्य, मालती वर्मा, शशि
सिंह, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

