मां महा मैत्रायणी योगिनी का निर्वाण दिवस मनाया गया
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_382.html
श्री सर्वेश्वरी समूह ने पूजा-पाठ कर वितरित किया प्रसाद
जौनपुर। मां महा मैत्रायणी योगिनी का निर्वाण दिवस बुधवार को जनपद कार्यालय शाखा पर मनाया गया जहां उपस्थित भक्तजनों ने पूजन, भजन, कीर्तन का भव्य आयोजन किया। इसके उपरांत प्रसाद वितरण हुआ जिसके बाद लघु गोष्ठी हुई जहां उपस्थित वक्ताओं ने अघोरेश्वर जननी द्वारा बतायी गयी आचरण निर्माण सम्बन्धी बातों पर प्रकाश डाला। गोष्ठी की अध्यक्षता तेज बहादुर सिंह ने किया जहां मुख्य वक्ता के रूप में डा. तेज प्रताप सिंह, समरजीत सिंह, मीनाक्षी सिंह रहीं। इस दौरान संस्था के सदस्य विनीत सिंह ने एक असहाय रोगी को रक्तदान किया। साथ ही संस्था द्वारा विधवा, वृद्ध, असहाय, महिलाओं को 25 शाल प्रदान किया गया। अन्त में संस्था के मंत्री ने सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जेडी सिंह, राना प्रताप सिंह, नरेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, समरजीत सिंह, व्यवस्थापक ओम प्रकाश सिंह, सीमा सिंह, प्रेमा सिंह, पूजा सिंह, बांके सिंह, ऐश्वर्या राय, लालता प्रसाद के अलावा सैकड़ों सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।
जौनपुर। मां महा मैत्रायणी योगिनी का निर्वाण दिवस बुधवार को जनपद कार्यालय शाखा पर मनाया गया जहां उपस्थित भक्तजनों ने पूजन, भजन, कीर्तन का भव्य आयोजन किया। इसके उपरांत प्रसाद वितरण हुआ जिसके बाद लघु गोष्ठी हुई जहां उपस्थित वक्ताओं ने अघोरेश्वर जननी द्वारा बतायी गयी आचरण निर्माण सम्बन्धी बातों पर प्रकाश डाला। गोष्ठी की अध्यक्षता तेज बहादुर सिंह ने किया जहां मुख्य वक्ता के रूप में डा. तेज प्रताप सिंह, समरजीत सिंह, मीनाक्षी सिंह रहीं। इस दौरान संस्था के सदस्य विनीत सिंह ने एक असहाय रोगी को रक्तदान किया। साथ ही संस्था द्वारा विधवा, वृद्ध, असहाय, महिलाओं को 25 शाल प्रदान किया गया। अन्त में संस्था के मंत्री ने सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जेडी सिंह, राना प्रताप सिंह, नरेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, समरजीत सिंह, व्यवस्थापक ओम प्रकाश सिंह, सीमा सिंह, प्रेमा सिंह, पूजा सिंह, बांके सिंह, ऐश्वर्या राय, लालता प्रसाद के अलावा सैकड़ों सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

