पूर्व माध्यमिक विद्यालय कबीरूद्दीनपुर के बच्चों को बताया गया योग का गुर

 जौनपुर। भारत की प्राचीनतम विद्या योग के साथ अपनी पारम्परिक खेलों का बचपन से ही बच्चों को क्रियात्मक व सैद्धांतिक अभ्यासों को कराकर स्वस्थ समाज के साथ स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण हो सकता है और इस महाअभियान में शिक्षकों के साथ ग्राम प्रधानों को सहयोग बहुत ही खूबसूरत परिणाम दे सकता है। उक्त बातें जनपदस्तरीय होने वाली क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारी के क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कबीरुद्दीनपुर में बच्चों के लिये आयोजित विविध प्रकार के कार्यक्रमों में खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री ममता सरकार ने कही। इस दौरान बच्चों को योगाभ्यासों के क्रम में शीर्षासन, मयूर आसन, ताड़ासन, वृक्षासन, वृश्चिक आसनों के साथ हैण्ड स्टैण्डिंग का अभ्यास कराते हुये विभिन्न प्रकार के प्राणायामों, ध्यान व योगनिद्रा का अभ्यास कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त दौड़, कबड्डी, खो-खो, ऊंची व लम्बी कूद जैसे खेलों का क्रियात्मक अभ्यास कराया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संगीता यादव, मजाहिर आलम, मुन्ना लाल यादव, अचल हरिमूर्ति, उषा देवी, सावित्री देवी, गोमती, विजय कुमार, आनंद सिंह मौजूद रहे।

Related

news 2400810752815108052

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item