मां विमला बालिका जूनियर हाईस्कूल के खिलाडि़यों ने मारी बाजी

  जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र के बांकी में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर बुधवार को आयोजित न्याय पंचायत स्तर के परिषदीय विद्यालयों के खेल में मां विमला कन्या जूनियर हाईस्कूल के बच्चों का दबदबा रहा। 4 सौ मीटर की दौड़ में विद्यालय के बालक वर्ग में अंकित गुप्ता तो बालिका वर्ग में अंजली विश्वकर्मा ने बाजी मारी। बालिकाओं के 50 मीटर की दौड़ में मां विमला की श्रुति यादव प्रथम व राम सहाय पट्टी की संजू को द्वितीय स्थान मिला। 100 मीटर की दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय लाजीपार की साधना पहले व मां विमला की रिया यादव दूसरे स्थान पर रही। बालकों के 100 मीटर की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय हसनपुर के अजय शर्मा प्रथम व पाण्डेयपुर के अमित द्वितीय आये। 200 मीटर की दौड़ में मां विमला के मुकेश यादव व बाँकी के राकेश सिंह दूसरे स्थान पर रहे। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में माँ विमला की छात्रा रिया यादव प्रथम तो हसनपुर के अजय शर्मा दूसरे स्थान पर। इसी तरह सीनियर वर्ग में जूनियर हाईस्कूल लाजीपार के अमन यादव प्रथम व मां विमला के विकास को दूसरा स्थान मिला। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह व खण्ड विकास अधिकारी संजीव सिंह ने विजेता खिलाडि़यों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के निर्णायकों में रमापति यादव, जय किशन यादव, कमलेश यादव रहे। इस अवसर पर सुशील उपाध्याय, गुलाल सिंह, प्रभू नारायण मिश्र, चन्द्र प्रकाश उपाध्याय, चित्रसेन, मयंक, संदीप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. संतोष सिंह व लोगों के प्रति आभार रवि प्रकाश ने ज्ञापित किया।

Related

news 5639685220493211191

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item