नौजवान छात्र संगठन ने बदरह महाविद्यालय के सभी पदों पर किया कब्जा

 जौनपुर। गांधी स्मारक त्रिवेणी महाविद्यालय बरदह आजमगढ़ में बुधवार को सम्पन्न हुये छात्रसंघ चुनाव में नौजवान छात्र संगठन द्वारा सारे घोषित प्रत्याशियों के विजयी होने पर संगठन के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया है। घोषणा के अनुसार अध्यक्ष पद पर रविन्द्र यादव, महामंत्री पद पर रोहित यादव, पुस्तकालय मंत्री पद पर आशीष जायसवाल निर्वाचित घोषित हुये हैं जबकि उपाध्यक्ष पद पर पंकज यादव निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं। संगठन के पूर्वांचल प्रभारी अनुराग मिश्र व प्रदेश प्रवक्ता वरूण दूबे ने संयुक्त रूप से कहा कि यह जीत युवाओं की जीत है। प्रत्याशियों के विजयी होने पर संगठन का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। अब संगठन छात्र हितों के लिये और मजबूती से लड़ेगा। उपरोक्त प्रत्याशियों के विजयी होने पर पूर्वांचल प्रभारी अनुराग मिश्र, प्रदेश प्रवक्ता वरूण दूबे सहित नगर अध्यक्ष शरकी हसन, विकास सिंह, विकास पाण्डेय, जय प्रकाश तिवारी, सद्दाम हुसैन, अली नवाज, अभिषेक जायसवाल सहित अन्य ने बधाई दिया है।

Related

news 7952477736552296253

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item