जौनपुर के एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने लगातार 73 मिनट तक शीर्षासन कर तोडा दुबई का वर्ल्ड रिकार्ड

 जौनपुर। जिले के एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने ग्रीनिज बुक आफ वर्ल्ड  में आपना नाम दर्ज कराने के लिए आज  लगातार  73 मिनट तक शीर्षासन किया। अभी तक  यह रिकार्ड दुबई के इवान स्टेनली के नाम दर्ज उसने 41 वर्ष की उम्र में जून 2015 को 61 मिनट तक शीर्षासन किया था। हलांकि  आज इस बुजुर्ग ने डेमो दिखाई है।
जौनपुर जिले  के आदमपुर मोहल्ले के निवासी डा0 उदय नारायण सिंह पेशे से होम्योपैथ के चिकित्सक है। इनकी उम्र 60 वर्ष। जब ये जिन्दगी के अंतिम पड़ाव पर पहुंचे तो इन्हे वर्ड रिकार्ड  बनाने का जूनून सवार हो गया। ये प्रतिदिन मार्निगं वाक के दरम्यान शीर्षासन करना शुरू कर दिया। उसके  बाद ये नेट पर तलास कर पता किया कि शीर्षासन में दुबई के इवान स्टेनली के नाम इस  रिकार्ड दर्ज है। उसने 41 वर्ष की उम्र 61 मिनट शीर्षासन किया था।  अब ये प्रतिदिन अपना शीर्षासन करने का अभ्यास का समय बढ़ाते गये। जिसका परिणाम रहा कि आज इस 60 वर्षीय बुजुर्ग ने लगातार 73 मिनट शीर्षासन करने उसका रिकार्ड ध्वस्त कर दिया है। हलांकि यह अभी उसका अभ्यास ही है।  अपनी सफलता से गदगद डा0 उदय ने दावा किया कि मै 100 मिनट तक शीर्षासन करके ऐसा रिकार्ड बनाउगा कि  उसे कोई तोड़ ही नही सकता। डा0 उदय की इस सफलता  से उनके साथ समेत पूरा जिला गदगद है।



Related

news 7247801217832694625

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item