राशन नही बटा , ग्रामीणो ने किया हंगामा , डीएम के आदेश पर जाँच शुरू

बरसठी। विकास खण्ड के भगेरी गांव में ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार को पांच बजे पहुँचे नायब तहसीलदार अब्दुल हई के सामने ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। जाँच करने पहुंचे नायब ने खाद्यान्न रखे कमरे को शील कर दिया और प्रदर्शन कर रहे कार्ड धारको का बयान भी दर्ज किया। 
नायब जिलाधिकारी के आदेश पर खाद्यान्न का स्टाक कम होने की शिकायत पर जाँच करने गांव में पहुँचे थे। रोस्टर के हिसाब से 7 तारीख को खाद्यान्न बटना था लेकिन नही बटा। ग्रामीणों को आशंका हुई कि कार्ड धारको का खाद्यान्न बेच दिया गया है। सरकारी कोटे के दुकान पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुँचे तो दुकानदार उमा शंकर यादव भाग गये। ग्रामीणों ने डीएम भानुचन्द गोस्वामी से फोन पर शिकायत की। डीएम ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल मौके पर नायब तहसीलदार अब्दुल हई को मामले की जाँच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।मौके पर पहुँचे नायब तहसीलदार ने स्टाक रखे कमरे की जाँच कर शील कर दिया। और  कोटेदार के नहीं  मिलने पर स्टाक रजिस्टर नही देख पाये। एक कमरे में 107 बोरी खाद्यान्न व तीन कुन्तल चीनी रखा पाया गया। नायब तहसीलदार ने बताया कि गोदाम से पता किया जायेगा कि कितना खाद्यान्न उठाया गया है अगर दोनों में अंतर मिला तो कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर ग्रामीण संतोष दुबे, नन्हकू, भारत लाल, मिथिलेश, जयश्री, लल्लन, राजीव, नितीश, विनोद कुमार,कड़े दीन, रामप्यारे,नायब  अब्दुल हई के साथ आपूर्ति निरीक्षक सीवी सिंह, कानूनगो महेंद्र यादव, आदि लोग रहे।

Related

news 2725508519004197367

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item