सीएम द्वारा जौनपुर की ऐतिहासिक इमारतो को संरक्षित करने की घोषणा से जनपदवासी गदगद

जौनपुर। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जहां जिले के विकास के लिए अपना पिटारा खोल दिया  है वही यहां की ऐतिहासिक इमारतो को संरक्षित करने का फरमान जारी करके  यह साबित कर दिया है कि उन्हे शिराज ए हिन्द की सरजमी से खासा लगाव है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से जहां जौनपुर वासियों में खुशी की लहर है वही विरोधी दल के नेता अखिलेश यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया है।  कांग्रेस के बरिष्ठ नेता सिराज मेंहदी ने एक प्रेस कान्फेस में अखिलेश को जिले की ऐतिहासिक इमारतो से संरक्षित करने के कदम की सराहना किया वही जिले समाजसेवी शिक्षाविद् समेत आम शहरी मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।
पिछले एक वर्ष जौनपुर नगर को सुन्दर और सड़को का चौड़ी करने का काम तेजी से चल रहा है। इस कार्यो को अपने मुकाम पर पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार पैसा देने में कोई कोताही नही कर रही है। इधर चार दिन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जौनपुर स्थापित शर्की सल्तनत की अटाला मस्जिद, जामा मस्जिद ,शाहीपुल समेत अन्य ऐतिहासिक इमारतो को संरक्षित करने का फरमान जारी किया है। अखिलेश यह फरमान जारी होते ही जिला प्रशासन कार्यवाही करना शुरू कर दिया है। उधर जौनपुर के नेता व्यापारी शिक्षाविद् व आम जनता अखिलेश यादव को धन्यवाद दे  रही है। सिराज मेहदी ने एक  प्रेस कान्फ्रेस में मुख्यमंत्री की सराहना किया। मोहम्मद हसन  पीजी कालेज प्राचार्य डा0 अब्दुल कादिर खान ने सीएम को शुक्रिया अदा किया। युवा सपा नेता विकाश यादव ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आशा  व्यक्ति किया कि आने समय में भी मुख्यमंत्री हमारे जिले को एक से बढ़कर एक सौगात देते रहेगे। विकाश ने बताया कि आगे जिले को एक रिंग रोड की सौगात मिलने जा रही है। यह रोड कलीचाबाद से निकलकर पानदरीबा होते हुए मेडिकल कालेज तक जायेगी। शिक्षक अजय तिवारी अखिलेश त्रिपाठी अजय चौबे ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। उधर मनोचिकित्सक डा0 जाहन्वी श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस कार्य को स्थानीय नेताओ को कराना चाहिए था उस  कार्य को  अखिलेश यादव ने खुद संज्ञान मे लेकर ऐतिहासिक इमारतो को संरक्षित रखने का एलान किया है। इससे साफ जाहिर हो गया है कि सीएम का जिले से कितना गहरा रिश्ता है।


Related

news 257267946135994668

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item