जिला पंचायत अध्यक्ष का हुआ स्वागत
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_463.html
जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव का अभिनन्दन समारोह शहर के रसूलाबाद मोहल्ले में व्यपार सभा के तत्वावधान में किया गया। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि का उपस्थित लोगों ने माल्र्याण कर भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात व्यापार सभा के सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर को अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया। अपने स्वागत से अभिभूत जिलापंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे इस कुर्सी पर बैठाया गया है उसकी गरिमा बनाये रखने का पूरा प्रयास करूंगा और जिले का चहुमुखी विकास किया जायेगा। स्वागत करने वालों में व्यापार सभा के जिलाकोषाध्यक्ष रतन कुमार साहू उर्फ भैयाजी, संजीव साहू, अचल कुमार, आनन्द कुमार, आनन्द कुमार, अन्तिम साहू, दीप चन्द मौर्य, पूनम मौर्या, रविन्द्र आदि रहे। अध्यक्षता रतनकुमार साहू व संचालन संजीव साहू ने किया।