श्रद्धापूर्वक मना मां महा मैत्रायिणी योगिनी का महानिर्वाण दिवस
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_534.html
जौनपुर। सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्था श्री सर्वेश्वरी समूह के स्थानीय शाखा कार्यालय पर मां महा मैत्रायिणी योगिनी का महानिर्वाण दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया जहां आयोजित गोष्ठी में बच्चों के चरित्र निर्माण मंे महिलाओं की भूमिका पर चर्चा हुई। इस मौके पर उपस्थित मुख्य वक्ता डा. तेज प्रताप सिंह ने कहा कि अघोरेश्वर जननी ने बच्चों में अच्छे आचरण तथा संस्कार देने का संदेश दिया था जिससे वे आगे चलकर अच्छे समाज का निर्माण कर सके और देश के निर्माण में भूमिका का निर्वहन कर सकें। इसी क्रम में समरजीत सिंह, मीनाक्षी सिंह ने बच्चों को देश का अच्छा नागरिक बनाने पर जोर देते हुये कहा कि महिलाएं शुरू से ही बच्चों को अच्छा संस्कार दंे। सामाजिक बुराइयों के प्रति सचेष्ट रहें। इसके पहले भजन, कीर्तन, पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। शाखा उपाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक विधवा, वृद्ध व असहाय महिलाओं को शाल प्रदान किया गया जहां विनीत सिंह ने एक असहाय रोगी को रक्तदान किया। इस अवसर पर जेडी सिंह, राना प्रताप सिंह, नरेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, सीमा सिंह, प्रेमा सिंह, पूजा सिंह, लालता प्रसाद, ऐश्वर्या राय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।