डीडीओ ने लोहिया ग्राम प्रेमापुर का निरीक्षण कर जाना हाल
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_827.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी के निर्देशानुसार जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने वर्ष 2014-15 के चयनित डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम प्रेमापुर विकास खण्ड करंजाकला का निरीक्षण किया जहां उन्होंने पाया कि राम प्रकाश ग्राम विकास अधिकारी/सचिव ग्राम पंचायत प्रेमापुर द्वारा स्वच्छ शौचालय के पात्र लाभार्थियों का सर्वे नहीं किया गया है जिसके फलस्वरूप पात्रों को लाभान्वित नहीं किया जा सका। उन्होंने बताया कि उक्त कार्य में राम प्रकाश ग्राम विकास अधिकारी द्वारा शासकीय कार्यों के सम्पादन में घोर लापरवाही एवं मनमाने ढंग से कार्य करने तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के साथ ही सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1999 का उल्लंघन किया गया है। उनके अनुसार उक्त कार्यों की दृष्टिगत रखते हुये इन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी तथा इनके कार्यों की घोर भत्र्सना की गयी।