‘मडि़याहूं महोत्सव’ में तमाम कलाकारों ने बिखेरा जलवा

 जौनपुर। मडि़याहूं नगर में पहली बार सांस्कृतिक संध्या ‘मडि़याहूं महोत्सव’ का आयोजन हुआ जहां रिदम डांस एकेडमी के अमन जायसवाल समेत समस्त नगरवासियों ने सहयोग किया। इस मौके पर भोजपुरी एक्टर आशीष माली ने कहा कि महोत्सव से यहां के कलाकारों को बढ़ावा मिलेगा। इसयके पहले कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती श्रद्धा यादव द्वारा मां शीतला की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया गया जहां विशिष्ट अतिथि भाजपा अरविन्द सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत गायक रोहित रूद्र के गणेश वन्दना से हुआ जिसके बाद आशीष माली की प्रस्तुति में तिरंगा झण्डा फहराया गया। नेहा ने वाराणसी से आकर खूब तालियां बजवायीं तो जितेन्द्र कृष्णा झा व रोहित रूद्र ने भी अपनी प्रतिभा दिखायी। कार्यक्रम आयोजक अमन जायसवाल ने देशभक्ति झांकी प्रस्तुत करके लोगों की खूब प्रशंसा प्राप्त की। कार्यक्रम का संचालन अवनीन्द्र तिवारी ने किया। अंत में सारे कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरदार मनमीत सिंह, सरदार स्वर्ण सिंह, हरभजन सिंह, अविनाश, अभिषेक साहू, सूरज सेठ, रीना सिंह, अमित केसरी, आशू कुशवाहा के अलावा तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related

news 6273859960973062813

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item