कौशल विकास शिविर का आयोजन आज
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_59.html
जौनपुर। युवाओं को उनके कौशल के अनुसार प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगारपरक प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार देने की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ के अन्तर्गत के अन्तर्गत कौशल विकास शिविर का आयोजन 10 जनवरी दिन रविवार को कलेक्टेªट परिसर में स्थित सार्वजनिक सभागार में सुनिश्चित है। इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुये योजना के प्रशिक्षण केन्द्र साइबर इन्स्टीट्यूट के प्रबन्धक राजीव पाठक ने देते हुये बताया कि शिविर के मुख्य अतिथि सांसद डा. केपी सिंह व विशिष्ट अतिथि नगेन्द्र नाथ पाठक हैं तथा अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार शशिमोहन सिंह क्षेम करेंगे। उन्होंने उक्त शिविर में युवाओं से बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील किया है।