
जौनपुर। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव गुरूवार को शपथ लेने के बाद से अपने दायित्वो का निर्वाह शुरू कर दिया है। उन्होने शपथ लेने के बाद पहले जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया उसके बाद सभी सदस्यो से कार्य योजना तैयार करने को कहा। रात नौ बजे वे शिराज ए हिन्द डाॅट काम कार्यालय पहुंचकर चुनाव से लेकर शपथ ग्रहण तक का निष्पक्षता से समाचार कवरेज करने लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उसके बाद आगे की कार्य योजना के बारे में विस्तार से चर्चा किया। राजबहादुर ने कहा कि मै समाजवादी पार्टी का सिपाही हूं लोहिया जी के बताये हुए मार्ग पर ही चलूंगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने मुझ पर जो विश्वास किया है। इधर हमारे जिले के सभी सदस्यो ने भी मुझ पर भरोषा करके अपना अध्यक्ष चुना है मै उस पर खरा उतरते हुए जिले का विकास करूंगा और सभी सदस्यो के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करूंगा। इसमें किसी के साथ कोई भेदभाव नही बरता जायेगा। सदस्य चाहे जिस पार्टी का विचारधारा रखता हो। सब हमारे भाई बहन और माता के समान है। इस लिए मै मुखिया होने के नाते एक ऐसा माहौल बनाने का प्रयास करूंगा जिससे सभी एक बराबर नजर आये यही लोहिया जी का सपना भी था। सदस्यो का जो प्रस्ताव आयेगा उसे प्राथमिकता के अधार पर सदन के सामने पेश कर पास कराया जायेगा।
इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री संगीता यादव
राघवेन्द्र यादव प्रदेश सचिव समाजवादी छात्रसभा ,युवा नेता विकाश यादव, राघवेन्द्र यादव, गुलाब यादव , अखिलेश श्रीवास्तव समेत कई लोग मौजूद रहे।