राज्यस्तरीय युवा उत्सव में जौनपुर की संस्कृति ने मारी बाजी
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_66.html
जौनपुर। युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा तीन दिवसीय राज्यस्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 5, 6 व 7 जनवरी को सम्पन्न हुआ जिसमें जौनपुर की संस्कृति गुप्ता ने एक्सटम्पोर विधा में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी जनपद के सूर्यमोहन पाण्डेय ने तबला वादन में द्वितीय रहे। जिला युवा कल्याण अधिकारी कृष्ण मोहन पाठक ने बताया कि संस्कृति गुप्ता का चयन राष्ट्रीय युवा महोत्सव जो 12 से 16 जनवरी को छत्तीसगढ़ के रायपुर में है, के लिये हुआ है। यह चयन जनपद के लिये गौरव की बात है। श्री पाठक ने बताया कि राज्यस्तरीय युवा उत्सव में कुल 18 मण्डलों के प्रतिभागी हिस्सा लिये थे जिनमें से वाराणसी मण्डल से जनपद जौनपुर के कत्थक में पूनम राना, तबला वादन में सूर्यमोहन पाण्डेय और एक्सटम्पोर में कुमारी संस्कृति गुप्ता ने पूर्वांचल के भोजपुरी गायक अभिषेक मयंक के नेतृत्व में प्रतिभाग किया था।

