साथी की मौत पर न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_79.html
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सांवले प्रसाद यादव का हृदय गति रूकने से निधन हो गया जिसकी जानकारी होने पर परिवार, गांव सहित न्यायालय परिसर में शोक की लहर दौड़ गयी। उनकी मृत्यु की जानकारी होने पर जहां उनके घर पर लोगों का तांता लग गया, वहीं दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ ने बैठक करके शोकसभा किया। इसके बाद सभी अधिवक्ता अपने को न्यायिक कार्य से विरत रहे। शोकसभा की अध्यक्षता अध्यक्ष सत्येन्द्र बहादुर सिंह एवं संचालन महामंत्री कामरेड जय प्रकाश सिंह ने किया। इस अवसर पर तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे।
