शिक्षक राज बहादुर यादव को जिपं अध्यक्ष निर्वाचित पर बधाई
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_93.html
जौनपुर। किसान आदर्श राष्ट्रीय इण्टर कालेज प्रतापगंज में शुक्रवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव को बधाई देते हुये उनकी जीत पर खुशी जतायी गयी। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. संजय चैबे ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक योग्य एवं ईमानदार शिक्षक को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाकर शिक्षकों का सम्मान बढ़ाया है। जिपं अध्यक्ष श्री यादव इण्टर कालेज प्रतापगंज के छात्र रहने के साथ ही इसी विद्यालय में अध्यापनरत भी हैं। इस अवसर पर अशोक मिश्र, घनश्याम मिश्र, सुरेश उपाध्याय, संजय मिश्र, कामता वर्मा, विनय सरोज, डा. उदय सिंह, मनोज पाल, आनन्द उपाध्याय, अशोक यादव, जय प्रकाश सिंह, भारत सिंह, सतीश, संतोष, राजीव सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे। सभा का संचालन विनय मिश्र ने किया।

