विकलांगों को ट्राई साइकिल वितरित
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_67.html
जौनपुर। विकलांग जन विकास विभाग उप्र की योजना के अन्तर्गत विकलांगों से
सम्बन्धित उपकरण का वितरण कराया जा रहा है। इसी क्रम में जिला विकलांग जन
विकास अधिकारी राजेश सोनकर ने नगर के रासमण्डल स्थित रचना विशेष विद्यालय
में 10 विकलांगों को ट्राई साइकिल वितरित की। श्री सोनकर ने बताया कि जनपद
के विकलांगजनों को ट्राई साइकिल, वैसाखी, व्हील चेयर, छड़ी की आवश्यकता हो,
वे विकलांग जन विकास विभाग में सम्पर्क कर आवेदन करें। जिससे उनको
प्राथमिकता के आधार पर उपकरण उपलब्ध कराया जा सके। इस मौके पर विभाग के
वरिष्ठ सहायक कृपाशंकर सिंह, विद्यालय के प्रबन्धक नसीम अख्तर व अन्य
उपस्थित रहे।

