किसी जमाने में विदेशों में बिकते थे भारत से निर्मित सामानः केपी

  जौनपुर। भारत देश को सोने की चिडि़या कहा जाता था। इसका कारण यहां अच्छे कारीगर थे जिनके हाथों से बने सामान विदेशों में ऊंचे दामों पर बिकते थे। उक्त विचार सांसद डा. केपी सिंह ने साइबर इन्स्टीट्यूट आॅफ कम्प्यूटर टेक्नोलाॅजी द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री कौशल विकास जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। कलेक्टेªट के सामुदायिक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अमेरिका, रूस, जर्मनी आदि देशों का दौरा करके भारत में उद्योग स्थापित करने के लिये लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई स्वतः उद्योग करना चाहता है तो इसके लिये प्रधानमंत्री द्वारा मुद्रा बैंक की स्थापना की गयी है। इससे 5 हजार से 15 लाख रूपये तक के ऋण उपलब्ध कराये जाते हैं। विशिष्ट अतिथि अवकाशप्राप्त जेलर एनएन पाठक ने योजना को सिर्फ खानापूर्ति के लिये न चलाने का सुझाव दिया तो कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार शशिमोहन सिंह क्षेम ने कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना अन्तर्गत लाखों लोगों का खाता खुलवाया गया तथा गैस की सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के खाते में भेजकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार को रोकने का सहरानीय प्रयास किया है। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। तत्पश्चात् संस्था की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन शायर आकिल जौनपुरी ने किया। अन्त में संस्था के निदेशक राजीव पाठक ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अनिल सिंह, नीरज सिंह, कृष्ण कुमार जायसवाल, विनोद तिवारी, ओम प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related

news 735597842058566242

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item