ट्रांसपोर्ट पर खड़ी ट्रक से लाखों का माल चोरी
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_881.html
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के नईगंज में स्थित ट्रांसपोर्ट पर खड़ी ट्रक से लाखों के रूपये के सामानों को चोरों ने पार कर दिया जिसकी जानकारी शुक्रवार को सुबह हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ले में स्थित ट्रांसपोर्ट पर तमाम ट्रकें खड़ी हैं जिन पर काफी सामान लदे हुये हैं। बताया गया कि बीती रात हौंसलाबुलंद चोरों ने एक ट्रक पर लदे लाखों रूपये के सामानों को पार कर दिया। लोगों के अनुसार चोरी की जानकारी आज सुबह तब हुई जब रोज की भांति ट्रांसपोर्ट खुला। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी जिस पर हमेशा की तरह पुलिस मौका-मुआयना करके पुलिसिया कार्यवाही शुरू कर दी।

