एकल विद्यालय अभियान के कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_957.html
जौनपुर। एकल विद्यालय अभियान द्वारा स्वामी विवेकानन्द जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम टीडी कालेज के महाराणा प्रताप व्यायामशाला में गोष्ठी के रूप में मना जहां 270 गांव से कुल 550 आचार्य सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजी यादव एडवोकेट रहे जहां मुख्य वक्ता राघवेन्द्र सैनी सम्भाग प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश ने जयंती पर प्रकाश डालते हुये सभी का अभिवादन किया। अध्यक्षता करते हुये वेद प्रकाश सिंह ने स्वामी जी के विचारों पर कहा कि जब तक सभी लोग शिक्षित नहीं हो जाते, तब तक उनका सपना अधूरा रहेगा। कार्यक्रम का संचालन अचल अधिकारी सतिराम ने किया। गोष्ठी के बाद सभी लोगों ने जेसीज चैराहे तक पदयात्रा निकालकर लोगों को स्वामी जी का संदेश दिया। इस अवसर पर अचल अभियान प्रमुख सतीश चन्द्र, रामजानकी, धर्मेन्द्र, मिठाई लाल, मुरलीधर, रमाशंकर, कामता प्रसाद, अवधेश कुमार, छोटे लाल, राजेश, रवि राव, आलोक कुमार, शिवमूरत मिश्रा, गिरजाशंकर, कल्पना, प्रमिला, रागिनी, सीमा निषाद, नन्दिनी, संतोष कुमार, अंजू, साधना, नीलम, सीमा आदि लोग मौजूद रहे।

