आग की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_953.html
थानागद्दी। केराकत थाना क्षेत्र के शुकुल क तरी गाँव मे सोमवार के दिन छबिनाथ शुक्ल उम्र 70 वर्ष ने अपने खेत के मेड़ पर लगे सरपत के जुट्टे को जला रहे थे ।आग की लपट इतनी तेज हो गई कि लड़खड़ाकर आग की तरफ ही गिर गये । जिससे अपने द्वारा ही लगाए आग मे झुलस गए । और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी । इस घटना की खबर मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया ।और पुरे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गई ।
