डीएम किया सिटी स्टेशन पर चल रहे ओवर ब्रिज के कार्य का निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_107.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने अपरान्ह
सिटी स्टेशन पर चल रहे ओवर ब्रिज के कार्य का तथा बैजारामपुर पुल, मनहन पुल
में चल रहे कार्य का निरीक्षण किया तथा परियोजना प्रबन्धक राजकीय सेतु
निर्माण निगम केशव नारायण ओझा को निधारित समय अवधि के भीतर गुणवत्तायुक्त
कार्य करने का निर्देश दिया। परियोजना प्रबन्धक राजकीय सेतु निर्माण निगम
ने बताया कि सिटी स्टेशन ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए कुल 4982.99 लाख रू0
स्वीकृति में सेतु निगम को 2492.70 लाख रू0 स्वीकृति में 26 प्रतिशत कार्य
प्रगति पर है। जिसमें 6 पिलर इस पार तथा 6 पिलर उस पार का निर्माण कार्य चल
रहा है। श्री ओझा ने बताया कि पुनरीक्षण आगणन 3470.15 लाख रू0 का लोनिवि
लखनऊ को प्रेषित किया गया है।
परियोजना
प्रबन्धक ने बताया कि दरियावगंज-सुल्तानपुर - बैजारामपुर घाट के लिए
1184.27 लाख रू0 स्वीकृति में से सेतु निगम के लिए 929.28 लाख रू0 में आजतक
14 प्रतिशत कार्य किया गया है जिसमें 8 पिलर बनाने है मौके पर 5 पिलर
बनाये जा चुके है। सिरकोनी विकास खण्ड के मनहन-थानघाट सेतु निर्माण का
कार्य 791.65 लाख रू0 स्वीकृति जिसमें 672.15 लाख रू0 में लगभग 70 प्रतिशत
कार्य पूर्ण किया जा चुका है। 8 पिलर में मात्र 2 पिलर का कार्य बाकी है।
इसका रिवाइज स्टीमेट 891.59 लाख रू0 लोनिवि लखनऊ को प्रेषित किया गया है।
इस अवसर पर सहायक अभि0 सेतु निगम राधेरमण, एस.के.सुमन, ए.के.राय, अनुप
कुमार सहित अन्य अवर अभियन्ता भी उपस्थित रहे।
