20 माइक्रो कामधेनु डेयरी इकाइयॉं स्थापित करायी जायेगी C.D.O

 जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव ने बताया कि दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए जनपद में 20 माइक्रो कामधेनु डेयरी इकाइयॉं स्थापित करायी जायेगी। इस योजना में 25 दुधारू गाय या भैंस अथवा गाय एवं भैंस दोनों मिलाकर एक यूनिट में रखी जायेंगी जिन्हें प्रदेश के बाहर से खरीदा जायेगा। प्रति इकाई 26 लाख 99 हजार रूपये खर्च होगे, जिनमें 75 प्रतिशत धन बैंक से लोन होगा, शेष 25 प्रतिशत धनराशि रू0 675750/मार्जिन मनी के रूप में लाभार्थी को स्वयं वहन करना होगा। लाभार्थी के पास सेड बनाने के लिए भूमि के अतिरिक्त कम से कम 0.5 हेक्टेयर जमीन होना आवश्यक है। गाइडलाइन के अनुसार डेरी स्थापित होने पर ऋण पर 5 वर्ष तक अधिकतम 12 प्रतिशत ब्याज पशुपालन विभाग वहन करेगा। निर्धारित अवधि के अन्दर समस्त गायें क्रय कर सिर्फ गायों की इकाई स्थापित करने पर पशुपालक को प्रोत्साहन स्वरूप राज्य सरकार की तरफ से अतिरिक्त रूप से एकमुश्त अनुदान रू0 125000/दिया जायेगा। योजनान्तर्गत डेरी इकाई की स्थापना हेतु इच्छुक लाभार्थियों से आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर 27 फरवरी 2016 को सायं 5 बजे तक पशुपालन कार्यालय में दे सकते है। आवेदन पत्र के साथ वांछित भूमि की खतौनी एवं ऋण स्वीकृति के संबंध में बैंक का सहमति पत्र तथा र्बैंक में मार्जिन मनी जमा होने का प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। 29 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। योजना से संबंधित विवरण एवं आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाइड ूूूण्ंदपउंसीनेइण्नचण्दपबण्पद या मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय, जौनपुर से प्राप्त कर सकते है।

Related

news 5102795696311724262

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item