सुरक्षा की गुहार लगाने वाले दलित व्यक्ति को ही पुलिस ने भेजा दिया जेल, अब एसपी हुए गम्भीर

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के खुन्शापुर गांव की एक दलित महिला ने आज एसपी से अपने पति और पूरे की जान की रक्षा करने की गुहार लगायी है। पुलिस कप्तान को दिये गये पत्र में उसे लिखा है कि उसका दबंग पड़ोसी जबरदस्ती उसकी जमीन पर कब्जा कर रहा है साथ में जिस कुएं से वह पानी पीने के लिए इस्तेमाल करती थी उसे भी पाट दिया है। जब इसकी शिकायत लेकर थाने गयी तो मेरे पति को पुलिस प्रताडि़त करते हुए जेल भेज दिया है।
जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के खुन्शापुर गांव की निवासी मालती देवी आज अपने चार छोटे छोटे बच्चो के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। उसने समाजसेवी रेनू सिंह और शोभना स्मृति के साथ एसपी से मिलकर अपनी पूरी दर्द भरी दास्ता सुनाई। मालती का आरोप है कि गांव के ही दबंग व्यक्ति सुबेदार सिंह के सह पर उसका पड़ोसी दबंग व्यक्ति सहवान उर्फ सुटुनी रहमान है वह हमारी जमीन पर बराबर कब्जा करता चला आ रहा है मना करने पर मेरे पति समेत सभी को मारता पीटता है। इतना ही नही उसने मेरे कुएं को भी पाट दिया है ैअब मेरे घर का एक एक ईट उखाड़ ले रहा है। कल इसी बात की शिकायत करने मेरे पति रमेश थाने पर गये तो पुलिस ने विपक्षी से पैसा लेकर मेरे पति को प्रताडि़त करने के बाद 151 तहत चलान करके जेल भेज दिया। आज उसकी एसडीएम कोर्ट से जमानत हुई है। पुलिस अधीक्षक शिवशंकर यादव ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए तुरन्त थानाध्यक्ष को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया साथ में जमीन की नाप कराने के लिए एसडीएम सदर को पत्र भी लिखा।


Related

news 5329941094248648206

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item