जेएनयू की घटना से आक्रोशित पीयू के छात्र
https://www.shirazehind.com/2016/02/blog-post_867.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के समस्त संकायों
के अध्ययनरत छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर जेएनयू घटना पर
आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी की। छात्रों ने कहा कि जेएनयू जैसे उच्च
प्रतिष्ठित संस्थान में यह राष्ट्रविरोधी हरकते दुनिया में देश को लेकर गलत
संदेश दे रही है। इस घटना से जहां पर विद्यार्थी समुदाय आहत है वहीं वह भी
खुद को शर्मसार महसूस कर रहा है। छात्र राजनीति में राजनीतिक रोटियां
सेकने के लिए तमाम लोग युवा वर्ग को गुमराह कर रहे हैं। छात्र समुदाय को
ऐसे लोगों से सचेत रहना चाहिए। देश में रहकर अपने किसी भी कृत्य से राष्ट्र
को कलंकित करने का कार्य किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए। देश के अन्य
विश्वविद्यालयों एवं छात्रों का हक मारकर जेएनयू को सबसे ज्यादा सब्सिडी दी
जाती है। जहां पर साल भर में हास्टल और पूरे पाठ्यक्रम का खर्च 2 हजार से
भी कम है। ऐसे में इस संस्थान को देश का गौरव बनाने रखने में अपनी महती
भूमिका अदा करनी चाहिए। इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि जेएनयू में
राष्ट्रविरोधी तत्व सक्रिय हैं। इसकी सब्सिडी बंद करते हुए देश के पिछड़े
इलाकों में स्थापित विश्वविद्यालयों को वह सब्सिडी देनी चाहिए जिससे वहां
के छात्र राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें। जेएनयू काण्ड की
तीव्र भत्र्सना करते हुए विद्यार्थियों ने राष्ट्रद्रोह में वांछित सभी
अभियुक्तों को कठोर से कठोर दण्ड का प्रावधान सुनिश्चित करने की मांग की।
इस मौके पर मधुरेश मिश्र, मनिवंत सिंह ठाकुर, सहवाज, शादाब अब्बास, नीतिन
कुमार चैहान, अमित कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार यादव, मनीष गुप्ता, शुभम
श्रीवास्तव, गोलू सिंह, प्रवीण सिंह, अभिषेक तिवारी आदि विद्यार्थी मौजूद
रहे।