दे़श को सजाने मे मीडिया की भूमिका अहम राकेशधर

सतहरिया। मीडिया देश कि नीव मे प्रमुख खम्मा है। उसे सजाने व संवारने  मे प्रेस की अहम भूमिका है। उक्त बाते पूर्व शिक्षा मंत्री राकेशधर त्रीपाठी  ने भारतीय रास्ट्रीय पत्रकार महासध द्रारा प्रयागराज इलाहाबाद मे माॅ गंगा के पापन परिसर मे अयोजित शपथ ग्रहण समारोह मे मुख्य अतिथि बतौर कही उन्हो ने बीते राविवार को मीडिया को सम्बोघित करते हुए कहा पत्रकारिता पवित्र मिशन है उसकी विश्वसनीयता बनाये रखना पत्रकार सथियो का परम कर्तव्य बनता है।  महंासध के रास्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर प्रसाद मिश्रा ने कहा चाटुकारिता पत्रकारिता के क्षेत्र मे नही होनी चहिए । तकि समाचारो मे पारकशर््िाता बनी रहे । पत्रकार बृजेश कुमार गुप्त ने कहा कलम के साथ समझौता नही करना चहिए। बढती अराजकता मे बेजुवानो कि आवाज व असहायो कि वेदना मे मीडिया हि एक मात्र सहारा है। नये कार्यकारिणी के पदधिकारियो को शपथ दिलायी गयी पत्रकारों की सुरक्षा सुविधा व मानदेय की मांग सम्मेलन मे गूॅजता रहा सुल्तानपुर के दैनिक अखबार के व्युरो प्रमुख करूण मिश्रा कि हत्या की निदा करते हुए रोष जताया गया पत्रकारो को प्रशास्तिपत्र व अगवस्त्रम से सम्मानित किया गया । राष्ट्रीय सयोजक भगवान प्रसाद उपाघ्याय ने आगुन्तको के प्रति अभार ज्ञापित किया इस अवसर पर सुधीर सिह बी के मिश्रा सजय तिवारी महेश शुक्ल राजकिशोर अरूण कुमार सोनकर श्याम नरायन विजय जिला सूचना अधिकारी जे एन यादव अदि थे ।

Related

news 4399967449647840943

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item