प्रधानमंत्री जनधन योजना के फायदों का लाभ उठाये

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि जिले में अगस्त 2014 से बैंकों के माध्यम से प्रधानमंत्री जनधन योजना लागू है साथ ही साथ इसके अन्य घटको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आदि भी बैंको के माध्यम से लागू की गई है। पीएमजेडीवाय का उद्देश्य भारत के नागरिकों को बुनियादी वित्तीय सेवाएं जैसे बैंक खाते और डेबिट कार्ड मुहैया कराना है। वित्तीय समावेशन के राष्ट्रीय मिशन को आगे बढ़ाने के लिए पीएमजेडीवाय शुरू की गई है। पीएमजेडीवाय आर्थिकनिरंतरता बढ़ाने और जनता को वित्तीय सेवाएं जैसे बैंक खाते, कर्ज और बीमा प्रदान करने के लिए एक साधन  के तौर पर बनाई गई है। इस योजना में भारतीय समाज में गरीब वर्ग के लिए सब्सिडी सुरक्षितकरना, ओवरड्राफ्ट सुविधा और पेंशन योजना दीर्घकालिक लक्ष्यों में शामिल है। इसका उद्ेश्य सन् 2018 तक 7.5 करोड़ परिवारों को कवर करना है। जनधन योजना के तहत हर घर में कम से कम एक बैंक खाता खोला जाएगा। इस बैंक खाते के साथ डेबिट कार्ड के साथ 1 लाख रूपये का बीमा भी मिलता है। खाता खुलवाने पर एक लाख रूपये का एक्सिडेंट कवर, 30 हजार रू0 का लाइफ इंश्योरेंस भी मिलता है इस खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नही है और हर महीने 5 हजार रू0 के ओवर ड्राफ्ट की भी सुविधा दी गई है। इसके साथ इंश्योरेंस, पेंशन प्रोडक्ट की सुविधा मिल रही है। अकाउंट खोलने के लिए फिंगर प्रिंट से अकांउट खुलेगा और आधार कार्ड के जरिए ई-केवाईसी किया जाएगा। इसके अलावा वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरपंच या किसी सरकारी अधिकारी का पत्र, नरेगा कार्ड, बिजली और टेलीफोन बिल या बर्थ और मैरिज सटिर्फिकेट के जरिए भी अकांउट खोला जा सकता है। देश में 42 फीसदी लोगों के पास बैंक अकांउट नही है। जनपद में जनधन योजना के तहत अभी तक 724132 लोगों को कवर किया गया है। योजना के अंतर्गत 24 ऐसे परिवारों को जिनके परिवार के सदस्य का आकस्मिक दुर्घटना में निधन हुआ है, एक-एक लाख रूपये की बीमा क्लेम राशि मिली है जो परिवार के लिए किसी वरदान से कम नही है। इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री बीमा योजनायें भी जनपद में चल रही है। प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं हेतु जिस बैंक में अपका बचत खाता है वहां जाकर आप इनरोलमेंट के लिए आवेदन कर सकते है। इसके तहत बैंक आपको एक फार्म देगा। जिसके जरिए आपका बीमा किया जाएगा । प्रीमियम के लिए आपको बैंक फार्म में यह स्वीकृति देनी होगी, कि आपके खाते से प्रीमियम की राशि खुद ही काट ली जाए। बैंक हर साल आपके खाते से प्रीमियम की राशि खुद ही काट लेगे साथ ही यह भी जरूरी है कि आप बैंक के नियम के मुताबिक हमेशा बचत खाते में न्यूनतम राशि रखे रहे। बीमा के लिए आपको किसी बीमा कंपनी के पास आवेदन की जरूरत नहीं होगी। प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना में बीमा धारक को 2 लाख रूपये का दुर्घटना कवर मिलेगा। जबकि दुर्घटना के दौरान विकलांगता आदि की स्थिति में 1 लाख रू0 का कवर मिलेगा। दुर्घटना के दौरान व्यक्ति की दोनो आखें की रोशनी चली जाती है या फिर उसके हाथ और पैर बेकार हो जाते है तो भी 2 लाख रू0 का कवर बीमाधारक को मिलेगा। कोई भी व्यक्ति जिसका बचत खाता है। और उसकी उम्र 18-70 साल तक है वह स्कीम का लाभ ले सकेगा। इसके लिए उसे हर साल 12 रू0 का प्रीमियम देना होगा। इसी तरह जीवन ज्योति योजना के तहत 18-50 साल की उम्र का व्यक्ति 330 रू0 का सालाना प्रीमियत देकर 2 लाख रू0 का जीवन बीमा कवर ले सकेगा। 55 साल की अवधि के दौरान अगर किसी व्यक्ति की किसी भी कारण मौत होती है तो उसके उत्तराधिकारी को 2 लाख रू0 की राशि मिलेगी। इस योजना के लिए निकतम बैंक शाखा या बैंक मित्र सेंटर पर जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। जनपद में अभी तक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 32489 लोगों को तथा सुरक्षाबीमा योजना के अंतर्गत 145720 लोगों को कवर किया जा चुका है।

Related

news 7074460098525136338

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item