लोगों को शौचालय बनाने के लिये जागरूक किया जायः डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम के 36 विभागों की योजनाओं की गहन समीक्षा हुई जहां सभी खण्ड विकास अधिकारियों, पंचायत सेक्रेटरियों से मनरेगा, लोहिया आवास, इन्दिरा आवास, स्वच्छ शौचालय आदि के प्रगति की जानकारी प्राप्त किया गया। साथ ही कहा गया कि 20 मार्च तक स्वच्छ शौचालय, लाभार्थी स्वयं बनवायें, क्योंकि उनके खाते में 12 हजार रूपये प्रति शौचालय भेज दिया जायेगा। इस दौरान यह कहा गया कि सभी लोगों को शौचालय के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करते हुये उससे होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दें। सभी एडीओ पंचायत/सेक्रेटरी अपने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष फोटो अपलोडिंग का कार्य 25 फरवरी को सायं 7 बजे सूचना के साथ बैठक में उपस्थित हों। खण्ड विकास अधिकारियों को लोहिया गांव का निरीक्षण करके परियोजना निदेशक को रिपोर्ट संकलित करके बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। सहायक खण्ड विकास अधिकारी पंचायत मडि़याहूं को निर्देशित किया कि 131 शौचालय न बनाने वाले एडीओ पंचायत के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया जाय। इसी तरह एडीओ पंचायत केराकत, सिरकोनी, महराजगंज 2 दिन के भीतर सूचना अद्यतन करायें, अन्यथा उनका वेतन रोक दिया जायेगा। इस अवसर पर सभी नोडल अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि एसडीएम से सम्पर्क करके पौधरोपण हेतु स्थान, संख्या, क्षेत्रफल की सूचना 26 फरवरी तक जिला विकास अधिकारी के कार्यालय में हर हालत में प्रेषित करें। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड ग्राम प्रधानों/कोटेदारों से सम्पर्क करके बनवाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सीडीओ पीसी श्रीवास्तव, डीडीओ तेज प्रताप मिश्र, डिप्टी कलेक्टर प्रियंका सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related

news 7385638780311329802

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item