मेधावी बच्चों ने अपने-अपने क्षेत्रों में मारी बाजी, किये गये पुरस्कृत

 जौनपुर। प्रतापगंज स्थित गोविन्द बल्लभ पंत पीजी कालेज में बुधवार को सामान्य ज्ञान व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां छात्रों द्वारा बनायी गयी एक से बढ़कर एक रंगोली को देखकर लोग दंग रह गये। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सूरज यादव की टीम तो रंगोली में पूजा जायसवाल की टीम ने बाजी मारी। कार्यक्रम के आयोजक समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डा. गौतम आनन्द ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में कुल 4 टीमों ने प्रतिभाग किया। सभी टीमों ने अलग-अलग डिजाइनर की रंगोली बनाकर लोगों को हतप्रद कर दिया। निर्णायक सुशील यादव, प्रवीण शर्मा व शकील अहमद रहे। टीम में प्रतिभाग करने वाली छात्राएं पूजा जायसवाल, तृप्ति जायसवाल, प्रिया उपाध्याय, पूनम मौर्या, निशी तिवारी रहीं। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कुल 7 टीमों ने प्रतिभाग किया। सबसे बुद्धिमान कौन प्रतियोगिता की तर्ज पर कम्प्यूटर द्वारा प्रोजेक्टर से सवाल पूछा गया। कड़े मुकाबले में टीम सी के छात्र सूरज यादव, शैलेन्द्र कुमार, राकेश, प्रिन्स, कुमार व रविन्द्र की टीम सर्वोच्च अंक पाकर फाइनल मुकाबला जीत ली। विद्यालय के प्रबन्धक सुधीर उपाध्याय ने विजेता व उपविजेता टीम को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रभारी प्राचार्य डा. विजय उपाध्याय ने कहा कि पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक, सामान्य ज्ञान जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन करने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इसके पहले किसान आदर्श राष्ट्रीय इण्टर कालेज प्रतापगंज के प्रधानाचार्य डा. संजय चैबे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत किया। इस अवसर पर घनश्याम उपाध्याय, डा. लक्ष्मी गुप्ता, डा. उदय सिंह, जय प्रकाश सिंह, विनय मिश्र के अलावा तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Related

news 7328525792646805923

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item