शिविर के चौथे दिन छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
https://www.shirazehind.com/2016/02/blog-post_179.html
जौनपुर। बाबा गणेश दत्त महाविद्यालय पर आयोजित राष्ट्रीय सेवायोजना के विशेष शिविर के चैथे दिन बुधवार को स्वयंसेवकों/सेविकाओं ने जनजागरूकता रैली निकाली। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान करिश्मा, प्रियंका, आरती, रजनीश,, शुभम, कविता ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे लोगों ने खूब सराहा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रत्तीपुर श्याम बिहारी त्रिपाठी, अवधेश चन्द्र त्रिपाठी, प्राचार्य डा. शिवपूजन, डा. शुकरूल्ला, विजय बहादुर, डा. संजय, प्रशांत राव, डा. अमरनाथ, शशिभूषण बौद्ध सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।