" एक हजार में दम नही छः हजार से कम नही" नारा के साथ रसोईये ने किया प्रदर्शन

जौनपुर। मनदेय बढ़ाने समेत चार सूत्रीय मांगो को लेकर रसोईयो ने आज  कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार धरना प्रर्दशन किया। ये रसोईये पहले नगर के टीडी कालेज में एकत्रीत होकर जुलूस की शक्ल में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। आंदोलन में शामिल सभी रसोईयें हाथ बेलन चाकू लिए एक हजार में दम नही छः हजार से कम नही नारा लगाते हुए चल रही थी। प्रर्दशन के  चलते पूरे कचेहरी में शोरगुल का माहौल कायम हो गया। इनकी प्रमुख मांग है कि प्रतिदिन मुझे मात्र 27 रूपये मजदूरी दी जाती है यह आर्थिक शोषण की श्रेणी  में आता है। इस लिए मुझे कम से कम दो सौ रूपये दिन दिया जाना चाहिए। दूसरी मांग है ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक के भ्रष्टाचार के कारण मिड डे मिल गुणवक्तायुक्त न बनने से हमारी स्थिति चोर जैसी रहती है। तीसरी मांग थी प्रधानाध्यापक द्वारा हम लोगो का मानसिक शोषण किया जाता है उस पर पाबंदी लगाया जाय। और चैथी मांग है शरीरिक क्षमता से अधिक काम न लिया जाय।



Related

news 1798927958480296228

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item