हार्दिक की मौत के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो : जन सेवा संघ

हैदराबाद। जन सेवा संघ के तत्वावधान में धरना चौक इंदिरा पार्क के पास कैंडल मार्च निकाला गया ।कैंडल मार्च के दौरान जन सेवा संघ के अध्यक्ष आलोक कुमार झा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि समाज के निर्माण एवं विकास में प्रभावशाली व्यक्तियों एवं वर्ग का विशेष योगदान होता है तथत जन समुदाय को उनसे अत्यधिक अपेक्षायें भी होती है। किंतु जब ऐसे ही लोग या वर्ग द्वारा कोई अमानवीय घटना को अंजाम दिया जाता है तो संपूर्ण मानवता शर्मशार हो जाती है।आगे  अध्यक्ष ने कहा कि समाजिक कार्यो में संलिप्त जन सेवा संघ के हजारों सदस्यों का हृदय विदीर्ण हो गया जब हार्दिक जिना नामक नौ वर्षीय बालक चिकित्सकों की अमानवीयता एवं उनके लालच का शिकार हो  गया। आशीष जिना का पुत्र हार्दिक जिना ग्लैडेल एकेडमी में तीसरी क्लास का छात्र था। विगत 27 जनवरी को दुर्घटना वश खिडकी के शीशे से उसका हाथ कट गया जोकि बहुत गंभीर नहीं था। विद्यालय प्रबंधन ने छात्र को मेंहदीपटनम स्थित आॅलिव हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था अस्पताल प्रबंधन ने पैसे के लालच में उक्त बालक की हालत गंभीर बताते हुए उसके पिता आशीष जिना का भावनात्मक शोषण किया। सर्जन डॉ.  श्रीकांत काठी एवं एनेसथेसिया ने ओवर डोज दवा देकर ऑपरेशन किया  जिससे हार्दिक जिना की मौत हो गई। इसके बाद डॉक्टरों ने कई घंटों तक इस बात को छुपाई और परिजनों को गुमराह करते रहे। इसके दौरान ये खबर जन सेवा संघ के प्रयास से लंगर हाउस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई किन्तु अब तक पुलिस या प्रशासन द्वारा अस्पताल या विधालय पर किसी भी प्रकार का कोई करवाई नहीं किया गया।कैंडल मार्च के दौरान समाज सेवी व उद्योग पती श्री परमानन्द शर्मा ने कहा कि हार्दिक की मौत अत्यंत दुखद है जिसके प्रति संवेदना व्यक्त करने हेतु  जन सेवा संघ हैदराबाद के द्वारा इंदिरा पार्क के पास कैंडल मार्च का आयोजन किया गया और इसके साथ ही हम सभी तेलंगाना राज्य सरकार से मांग करते हैं कि उक्त अस्पताल तथा विधालय पर सख्त कार्रवाई की जाये,  जिससे पुनः इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो कैंडल मार्च के दरम्यान हार्दिक जिना के परिजन व उनके रिश्तेदार के आलावा  ऐल, एम.  चौधरी, आर. पी. सिंह सुधीर जायसवाल, राना अजय सिंह, सुबोध सिंह, सीताराम ठाकुर,  प्रशांत सिंह, हरेन्द्र चौबे, आदि काफी संख्या में जन सेवा संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।

Related

news 2438616984556838341

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item