अग्निशमन विभाग ने निकली फायर जागरूकता रैली

जौनपुर। अग्निशमन सुरक्षा पाक्षिक योजना के अन्तर्गत आज दिनांक 15 फरवरी 2016 को मुख्य अग्निशमन अधिकारी आर.पी.राय के निर्देशन में अग्निशमन अधिकारी के.के. ओझा द्वारा  नगर क्षेत्र में फायर रैली निकालकर जनता को अग्नि निरोधक, आग से बचाव, बहुमंजिली भवनों में अग्नि सुरक्षा व बचाव, विद्युत सार्टसर्किट से लगने वाली आग की रोकथाम कैसे की जाय, एल.पी.जी. गैस लिकेज होने पर की जानी वाली सावधानिया एवं जानकारी व अस्थायीढाचा व पण्डालों में अग्नि सुरक्षा हेतु विस्तृत दिशा निर्देश सम्बन्धित जानकारी ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से दिया गया तथा इस सम्बन्ध में हैण्डबिल व पम्पलेट्स जनता में वितरित किया गया। जागरूकता को देखते हुए जनता में काफी उत्साह रहा। फायर रैली में अग्निशमन अधिकारी के.के.ओझा, फायर सर्विस कर्मचारी बनारसी प्रसाद, दिवाकर, शोभनाथ यादव, राकेश चौबे, रामशिव यादव, गुलाब प्रसाद, रवि प्रकाश, योगेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।
      अग्निशमन अधिकारी श्री ओझा ने बताया कि 16 फरवरी मंगलवार को सेन्टपैट्रिक सी.सकेन्ड्री स्कूल पचहटिया में 12 बजे माकड्रिल का आयोजन किया जायेंगा। 

Related

news 4845507016720571924

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item