18 मार्च को शपथ लेंगे नए ब्लाक प्रमुख

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि सामान्य निर्वाचन-2016 के उपरान्त नवनिर्वाचित प्रमुख क्षेत्र पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को उ0प्र0 क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत (अध्यक्ष या प्रमुख आदि के पद की शपथ) नियमावली 1994 के अनुसार 18 मार्च 2 को क्षेत्र पंचायत को संघटित करते हुए नवनिर्वाचित प्रमुख क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत को शपथ ग्रहण कराये जाने तथा उसी दिन क्षेत्र पंचायत की प्रथम बैठक आहूत करने का निर्देश दिया गया है। तद्क्रम में प्रमुख क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत को शपथ ग्रहण कराने हेतु विकास खण्डवार अधिकारियों को नामित किया गया है। जो विकास खण्ड मुख्यालय पर निर्धारित समय के अनुसार सम्बन्धित को निर्धारित प्रारूप पर शपथ ग्रहण कराकर उनके हस्ताक्षर प्राप्त करेंगे तथा उसे जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में उसी दिन उपलब्ध करायेंगे। प्रमुख शपथ ग्रहण के उपरान्त तत्काल समस्त नवनिर्वाचत क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण करायेगे तथा उसी दिन क्षेत्र पंचायत की प्रथम बैठक आयोजित करेंगे। विकास खण्ड करंजाकला में उपजिलाधिकारी सदर, मड़ियाहॅू में उपजिलाधिकारी मड़ियाहॅू, मछलीशहर में उपजिलाधिकारी मछलीशहर, बदलापुर में उपजिलाधिकारी बदलापुर, शाहगंज में उपजिलाधिकारी शाहगंज, केराकत में उपजिलाधिकारी केराकत, धर्मापुर, सिकरारा, सिरकोनी, बक्शा, रामपुर, बरसठी, रामनगर, मुगराबादशाहपुर, महराजगंज, सुजानगंज, सुइथाकला, खुटहन, जलालपुर, मुफ्तीगंज तथा डोभी में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण कराया जायेगा।

Related

news 2913064255967358782

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item