‘अब न सहेंगे अत्याचार, बदलेंगे जालिम सरकार’

जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जौनपुर बंद का आह्वान सर्राफा व्यापारियों के समर्थन में किया गया। बंदी की अगुवाई जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने किया। जिसमें प्रमुख सहयोगी संगठन सर्राफा एसोसिएशन और व्यापार मण्डल के समस्त पदाधिकारियों ने जुलूस की शक्ल में घूम-घूमकर पूरे शहर में सुबह 06 बजे से चक्रमण कर व्यापारियों से अनुरोध कर दुकानों को बंद कराने का कार्य किया। जौनपुर का व्यापारी बंदी में पूरजोर समर्थन कर रहा था।
इसके उपरांत जिलाधिकारी जौनपुर को एक पत्रक महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए सौंपा गया। जिसमें महामहिम से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जौनपुर ने अपील किया कि सर्राफा व्यवसाय से जुड़े हुए समस्त व्यापारी आज आंदोलन की शक्ल में सड़क पर हैं। केन्द्र की सरकार के वित्त मंत्री अरूण जेटली जी सर्राफा व्यवसाय करने वाले व्यापारियों के खिलाफ एक तुगलकी फरमान सुनाने का काम किया है, जो कि सोने पर उत्पाद शुल्क के साथ इंसपेक्टरों को इतना अधिकार देने का काम किया है कि व्यापारी का व्यापार करना मुश्किल सा लग रहा है। देश का समस्त व्यापारी इस तानाशाही फरमान से डरा व सहमा है। व्यापारी अपने दुकानों पर ताला लगाकर आज सड़क पर आंदोलनरत है जिससे व्यापारियों के परिवार व इस व्यवसाय से जुड़े कारीगरों के परिवार भुखमरी के कगार पर हैं। सर्राफा व्यवसाय हड़ताल के लगभग 15 दिन हो चुके हैं। समस्त व्यापारी व कारीगर लगभग दिवालिया हो चुके हैं। हम सभी व्यापारी व व्यापार मण्डल के लोग इस काले कानून की पूरजोर निंदा करते हैं और महामहिम  से अनुरोध करते हैं कि इस कानून को वापस लेने की कृपा करें।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज ये काला कानून सर्राफा व्यवसायियों पर लगाकर केन्द्र सरकार और उसके वित्त मंत्री हमारी परीक्षा लेना चाहते हैं कि व्यवसायी कहा तक जुल्म और ज्यादती सह सकता है, लेकिन हम केन्द्र की सरकार को आगाह करना चाहते हैं कि ‘अब न सहेंगे अत्याचार, बदलेंगे जालिम सरकार’ के नारे के साथ दिल्ली के तख्तोताज को उखाड़ फेंकने का काम देश का व्यापारी करेगा।
सर्राफा एसोसिएशन एवं व्यापार मण्डल के लोगों ने संयुक्त रूप से कहा कि देश के प्रधानमंत्री मा. नरेन्द्र मोदी जी से हम कहना चाहते हैं कि आप देश की मासूम जनता से अपने मन की बात तो कहते हैं। क्या कभी इस देश की भोली-भाली जनता जिसने आपको मामूली से चाय बेचने वाले से उठाकर प्रधानमंत्री बनाने का काम किया है, क्या उसके मन की बात जानने का प्रयास आपने किया। यह बहुत बड़ा सवाल केन्द्रीय सरकार पर है।
केराकत में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार व सर्राफा एसोसिएषन के द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद साहू के नेतृत्व में संयुक्त जुलूस निकाला गया। जुलूस नरहन बाजार से होते हुए पूरे केराकत तहसील में भ्रमण किया। इसके साथ ही मल्हनी बाजार में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मदन अग्रहरि की अगुवाई में पुरजोर बंदी किया गया। मछलीषहर तहसील में पूरे बाजार को बंद कराकर मछलीषहर के अध्यक्ष शत्रुधन जायसवाल व प्रभारी राकेष जायसवाल की अगुवाई में उपजिलाधिकारी मछलीषहर को ज्ञापन दिया गया। पूरे जौनपुर में अपूर्वभूत ऐतिहासिक बंदी रही।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों में प्रमुख रूप से सर्राफा एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष बंशीधर वर्मा, युवा जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष मनोज गांधी, गौतम सोनी, आलोक सेठ, अनवारूल हक गुड्डू, प्रदीप सिंह रिंकू, संजय केडिया, विनोद कुमार बरौतिया, विमल सिंह, अमर बहादुर सेठ, अमरनाथ मोदनवाल, निजामुद्दीन अंसारी, अशोक साहू, शिव कुमार साहू, अजीत सोनी, विक्की सेठ, गुड्डू केडिया, मोहन सेठ, संतोष कुमार, विजय कुमार, विशाल कुमार, मनोज सोनी, हरीराम केसरवानी, गुड्डू सेठ, नीरज सेठ, पप्पू साहू, बलदेव सेठ, राजू सेठ, मोनू सेठ, श्रवण श्रीवास्तव साहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।


Related

news 1402808456172301771

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item