पूजन अर्चन के साथ पूर्वांचल विश्वविद्यालय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_882.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में वर्तमान सत्र की
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की शुरुआत गुरुवार को केंद्रीय मूल्यांकन
केंद्र परिसर में की गयी। कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल द्वारा विधिवत
पूजन अर्चन के साथ उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को सौंपा
गया।
उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से उत्तर पुस्तिकाओं के
मूल्यांकन को पूरी जिम्मेदारी एवं समयबद्ध तरीके से करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर वित्त अधिकारी एमके सिंह, कुलसचिव टीबी सिंह, उपकुलसचिव संजीव
सिंह, केंद्र प्रभारी डा. राममोहन सिंह, डा. रजनीश भाष्कर, डा. मनोज मिश्र,
डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. रुश्दा आजमी, रामजी सिंह, स्वतंत्र कुमार,
डा. केएस तोमर, संजय श्रीवास्तव, एमएम भट्ट, एमएच रिजवी, रामजी सिंह
एनएसएस, डा. पीके कौशिक आदि मौजूद रहे।