बहुत ही दुखद है आयुष चिकित्सकों पर लाठीचार्जः डा. तारिक
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_602.html
जौनपुर। लखनऊ में आयुष चिकित्सकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर किये जा रहे प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक की गयी लाठीचार्ज बहुत ही दुखद है। घटना की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाय। उक्त बातें सिटी नर्सिंग होम शाहगंज के प्रबंधक डा. तारिक बदरूद्दीन शेख ने कही। उन्होंने आगे कहा कि यह घटना संवैधानिक अधिकारों का हनन है, क्योंकि सभी नागरिकों को अपने अधिकार के लिये आवाज उठाने का पूरा हक है। उन्होंने कहा कि पुलिस जबर्दस्ती उसी रोक नहीं सकता है। चिकित्सक हमारे समाज का एक अहम् हिस्सा है लेकिन पुलिस उन्हें दौड़ाकर पीटती है। उन्होंने कहा कि जो चिकित्सक हमारे समाज व देश की सेवा कर रहे हैं, आज वे स्वयं पुलिस की लाठी से घायल होकर अपना उपचार करवा रहे हैं। फिलहाल इसे चिकित्सक कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। अन्त में डा. तारिक ने कहा कि सभ्य एवं शिक्षित समाज के साथ शासन-प्रशासन का यह रवैया है तो आम जनता अपने अधिकार की लड़ाई कैसे लड़ेगी।