खुले में शौच मुक्त करने के लिए सिटी बजाते हुए निकली प्रभात फेरी
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_173.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के सफल प्रयास से
सुल्तानपुर गांव में 95 प्रतिशत खुले में शौच करने के बजाय शौचलय का प्रयोग
करने, जिनके पास शौचालय नही है वे शौच करने के बाद मिट्टी से ढ़कने लगे है।
आज सी.एल.टी.एस. (समुदाय आधारित सम्पूर्ण स्वच्छता) गतिविधियों के
अन्तर्गत ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने के लिये ग्राम पंचायत
सुल्तानपुर विकास खण्ड सिरकोनी में सुबह 4 बजे फालोअप करते प्रधान के
द्वारा सिटी बजाते हुए प्रभात फेरी भी निकली तथा खुले में शौच को अमित सिंह
ने मिट्टी डालकर उसे ढ़का उनके इस कार्य की सराहना करते हुए टीम लीडर
अभिषेक सिंह और अलोक सिंह ने उन्हें फूल का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया
तथा लोगों को खुले में शौच करने से रोका गया एवं शौचालय प्रयोग करने के
लिये प्रेरित किया गया और जिसके घर शौचालय नहीं है उन्हें बनवाने के लिये
कहॉ गया तथा जब तक शौचालय का निर्माण नहीं हो जाता तब तक के लिये खुले में
शौच करने के बाद शौच को मिट्टी से ढ़कने के लिये समझाया गया। 11 ग्राम
पंचायतों में 15 मास्टर टेªनर खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए शपथ लिए।
फालोअप गतिविधि के दौरान ग्राम पंचायत में गठित निगरानी समिति के साथ
जिलास्तरीय नोडल अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी चूरनराम जायसवाल, जिला
कार्यक्रम अधिकारी पवन यादव, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी, जिला
परियोजना समन्वयक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एसएन सिंह, जिला पिछड़ा
वर्ग कल्याण अधिकारी शैलेष राय, विकलंग कल्याण अधिकारी एवं फिनिश संस्था के
टेªनर सरोज चौधरी, नवल, राजेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।