32 परीक्षा केन्द्रों पर होगा राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन/विशेष चयन प्राराम्भिक परीक्षा
https://www.shirazehind.com/2016/03/32.html
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि सचिव लोक
सेवा आयोग उत्तर प्रदेश इलाहाबाद द्वारा सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा
(सामान्य चयन/विशेष चयन) प्राराम्भिक परीक्षा 2016 का आयोजन जनपद में 20
मार्च को दिन रविवार को दो सत्रों पूर्वान्ह 9ः30 से 11ः30 बजे तक तथा
अपरान्ह 2ः30 से 4ः30 बजे तक 32 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया है। लोक
सेवा आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रे ट्रेट को
परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्रों के गोपनीय सील्ड पैकेट को कोषागार के डबल
लाक से प्रथम सत्र के प्रश्नपत्र प्रातः 6 बजे एवं द्वितीय प्रश्नपत्र को
अपरान्ह 12 बजे प्राप्त कर परीक्षा होने से दो घण्टे से पूर्व परीक्षा
केन्द्र व्यवस्थापक को प्राप्त कराना होगा। आयोग द्वारा प्रत्येक परीक्षा
केन्द्रों पर एक स्टैटिक मजिस्टेªट भी तैनात किये गये है। परीक्षा समाप्ति
के पश्चात प्रयुक्त उत्तर प्रत्रकों के पैकेट्स स्टैटिक मजिस्टेªट अपनी
देख-रेख में सील करायेंगे तथा गोपनीय पैकेट्स सम्बन्धित डाकघर में सुरक्षित
पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। तैनात किये गये सेक्टर मजिस्टेªट/स्टैटिक
मजिस्टेªट/केन्द्र व्यवस्थापक/पर्यवेक्षक तथा अन्य परीक्षा सम्बन्धित
अधिकारीगण 18 मार्च को अपरान्ह 2 बजे कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक में
भाग लेंगे। परीक्षा से सम्बन्धित गोपनीय अभिलेख को डबल लाक में रखने एवं
परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्रों पर भेजवाने के लिए आर के पटेल
उपजिलाधिकारी सदर को नामित किया गया है। राम सिंह अपर जिलाधिकारी भू0रा0
नोडल अधिकारी मो0न0 9454417140 सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी रहेगे।