डा. हेमंत ने योगियों को कराया क्रियात्मक अभ्यास
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_395.html
जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव मंदिर परिसर में स्थित याव धर्मशाला में चल रहे 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में आये साधकों को योग का क्रियात्मक अभ्यास कराया गया। यह अभ्यास डा. हेमंत जिला युवा प्रभारी पतंजलि परिवार ने किया। इस दौरान उन्होंने आसन, प्राणायाम आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुये कहा कि योग हमारे भारतीय संस्कृति की आधारशिला है। बिना इसके समाज का विकास संभव नहीं है और न ही प्रकृति के पांचों तत्वों का सम्यक् विकास हो सकता है। अन्त में तहसील प्रभारी शम्भू जी ने शान्ति पाठ किया। इस अवसर पर तमाम योग शिक्षक सहित शिविरार्थी मौजूद रहे।