पत्रकार की माता के निधन पर साथियों ने जताया शोक
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_182.html
जौनपुर। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार व गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला की माता चमेला देवी के निधन पर जगह-जगह शोकसभाएं की गयीं। इस बाबत एसोसिएशन के संस्थापक रामजी जायसवाल की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर शोकसभा हुई जहां उपस्थित पत्रकारों न शोक जताया। शोकसभा में महामंत्री संजय अस्थाना, प्रमोद जायसवाल, संतोष सोंथालिया, डा. प्रमोद वाचस्पति, सूरज साहू, अजीत सोनी, विशाल यादव, मो. अब्बास, एसके वर्मा एडवोकेट, राजेश मौर्य, कुमार कमलेश, महर्षि सेठ, अजय पाण्डेय, संतोष सोनी, संजय शुक्ला सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे। इसी क्रम में सम्पादक मण्डल के अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में उपस्थित साथियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। शोकसभा में कैलाशनाथ, ओम प्रकाश जायसवाल, साजिद हमीद, रामजी जायसवाल, राकेशकांत पाण्डेय, मनोज दूबे, मनोज उपाध्याय, अमर बहादुर यादव, मो. रऊफ, वीरेन्द्र गुप्ता, छोटे लाल सिंह, अजीत सोनी, सूरज साहू, संजय शुक्ला सहित तमाम सम्पादक उपस्थित रहे।