भदोही । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के
क्रम में उ0प्र0 विधान परिषद के वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के
लिए जनपद भदोही में प्रेक्षक सचिन सिन्हा आई0ए0एस0 को नियुक्त किया गया है।
इस क्रम में स्थानीय ग्रेस्ट हाउस ज्ञानपुर में प्रेक्षक सचिन सिन्हा ने 3
मार्च को होने वाले निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थाओं के प्रगति की
समीक्षा की, प्रेक्षक ने एक-एक विषयों की अलग-अलग गहन जानकारी की जिसमें
मतदाता सूची, मतदेय स्थल, मत पत्र व्यवस्था, मतदान दिवस पर वीडियों ग्राफी
वेव कास्टिग, शान्ति सुरक्षा व्यवस्था, संवेदन/अतिसंवेदनशील मतदान
केन्द्रों आदि की अलग-अलग अब तक की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा
निर्देश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु पुलिस अधीक्षक
पी0के0मिश्र सहायक निर्वाचन अधिकारी लालजी यादव आदि उपस्थित थे।