साथी की हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_202.html
जौनपुर। प्रतापगढ़ में बीते मंगलवार को अधिवक्ता की गोली मारकर की गयी हत्या के विरोध में बुधवार को जनपद के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर विरोध प्रदर्शन किया। मालूम हो कि प्रतापगढ़ में अधिवक्ता जवाहर मिश्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इसी के विरोध में दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने आज अपने को न्यायिक कार्य से विरत रखा। इसके साथ ही बैठक करके घटना की निंदा करते हुये दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया। इसके बाद सभी अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में भ्रमण करके नारेबाजी करते हुये जोरदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, महामंत्री कामरेड जय प्रकाश सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, विंध्याचल सिंह, शहनंशाह हुसैन रिजवी, अमर सिंह यादव, राजेश उपाध्याय, श्रीकांत श्रीवास्तव, गुड्डू सिंह, विनोद तिवारी सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।