व्यापार मण्डल ने बदलापुर में लगाया कैम्प, व्यापारी हुये लाभान्वित
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_25.html
जौनपुर। जनपद के बदलापुर-महराजगंज मार्ग पर मंगलवार को क्षेत्रीय व्यापारियों की सहूलियत के लिये खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा कैम्प लगाया गया जिसका नेतृत्व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने किया। व्यापार मण्डल की पहल पर जिलाधिकारी के आदेश पर आज लगाये गये कैम्प में व्यापारियों ने पंजीकरण एवं नवीनीकरण के लिये आवेदन किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल सहित अन्य व्यापारी नेताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये व्यापारियों से कैम्प के माध्यम से खाद्य लाइसेंस बनवाने का आह्वान किया। शिविर की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष अनवारूल हक ने किया। इस अवसर पर व्यापार मण्डल युवा जिलाध्यक्ष विवेक सिंह के अलावा प्रदीप सिंह, मो. दानिश, सुरेन्द्र जायसवाल, शिवकुमार साहू सहित सैकड़ों पदाधिकारी, व्यापारी के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक जय कुमार सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।