भदोही डीएम ने अफसरों की कसी नकेल

  भदोही। सूदूर ग्रामीण अंचल से आने वाले फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण प्रत्येक दशा में प्राथमिकता के आधार पर कराये जाये इस कार्य में कही से भी किसी भी स्तर पर शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के कार्यशैली को गम्भीरता से लिया जायेगा।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु ने तहसील दिवस ज्ञानपुर में आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों की दी। तहसील दिवस में दूर-दराज ग्रामीण अंचलों से आने वाले फरियादियो की संख्या 71 जिसमें 3 फरियादियों का तत्काल मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में आने वाले शिकायतो की निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया है कि अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित शिकायतो का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर कराना सुनिश्चित कराये अन्यथा गम्भीर परिणाम भुगतना होगा, उन्होने कहा कि शासन की सर्वोच्च  प्राथमिकता में तहसील दिवस आता है ऐसी स्थिति में शिकयतो का निस्तारण सर्वोपरि होनी चाहिए यह भी कहे कि अधिकारीगण अपने-अपने कार्यालयो में कार्यदिवस पर उपस्थित रहकर आने वाले जन सामान्य के समस्याओं को निस्तारण कराने में रूचि ले। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पी0के0मिश्र, सी0डी0ओ0 आर0पी0मिश्र, मु0चि0अ0 डा0 डी0के0 सोनकर, ए0डी0एम0 हरीलाल यादव, के आलावा अन्य विभागो के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related

news 7702459422051217805

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item